शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

विदा हो रहा रमजान, जुमातुल विदा आज







इस्लाम के शुरु से ही नमाज की प्रथा और उसे पढ़ने का आदेश है। यह मुसलमानों का बहुत बड़ा कर्तव्य है और इसे नियमपूर्वक पढ़ना पुण्य तथा त्याग देना पाप है। जुमे की नमाज को लेकर मस्जिद में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

नमाज जुम्‍मअ

प्रति दिन की पांचों समय की नमाजों के सिवा कुछ अन्य नमाजें भी होती हैं, जो समूहबद्ध हैं। पहली नमाज जुम्मअ (शुक्रवार) की है, इसमें अल्लाह की प्रशंसा के सिवा मुसलमानों को नेकी का उपदेश दिया जाता है।

ईदुलफित्र की नमाज

दूसरी नमाज ईदुलफित्र के दिन पढ़ी जाती है। यह मुसलमानों का वह त्योहार है, जिसे उर्दू में ईद कहते हैं और रमजान के पूरे महीने रोजे रखने के दौरान जिस दिन नया चंद्रमा निकलता है उसके दूसरे दिन मानते हैं। नमाजें सामान्य नमाजों की तरह पढ़ी जाती हैं। नमाज के अनंतर इमाम खुतबा देते हैं, जिसमें नेकी व भलाई करने के उपदेश रहते हैं।

तहज्‍जुद नमाज

कुछ नमाजें ऐसी भी होती हैं जिनके न पढ़ने से कोई मुसलमान दोषी नहीं होता। इन नमाजों में सबसे अधिक महत्व तहज्जुद नमाज को प्राप्त है। यह नमाज रात्रि के पिछले पहर में पढ़ी जाती है। आज भी बहुत से मुसलमान इस नमाज को दृढ़ता से पढ़ते हैं।

अलविदा की नमाज

अलविदा यानि रमजान के आखिर में पड़ने वाला जुमा। इस जुमे के साथ ही रमजान अपने आखिरी पड़ाव पर आ जाता है। अल्लाह तआला ने इस जुमे को सबसे अफजल करार दिया है। हदीस शरीफ में इस जुमे को सय्यदुल अय्याम कहा गया है। माहे रमजान से मुहब्बत करने वाले कुछ लोग अलविदा के दिन गमगीन हो जाते हैं।

लखनऊ के शहर क़ाज़ी इमाम टेली वाली फज़ुलूर रहमान के मुताबिक रमजान का आखिरी जुमा अब माहे मुबारक हम सभी से जुदा हो रहा है। जो इंसानियत, रहमदिली, मुहब्बत का पैगाम यह मुबारक महीना हमें दे गया है, उसको अपने दिल से लगा लो। अल्लाह की रहमतों के नूर को अपने दिल में ऐसे सजाओं जो दूसरे के दिलों को रौशन कर सके। अलविदा की सबको मुबारकबाद दें और आखिरी अशरे के चंद दिनों में जितनी हो सके इबादत करें।

6 जुलाई को ईदउलफित्र

रहमतों एवं बरकतों के महीने रमजान के चौथे जुमे की नमाज शुक्रवार दोपहर होगी। 23वें दिन आ रहे इस जुमे की नमाज में काफी तादाद में लोग रब की बारगाह में सजदा करेंगे। अगला जुमा 30वें दिन होगा। 29वें रमजान को चांद दिखने की सूरत में 6 जुलाई ईदुलफितर होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें