रविवार, 24 जुलाई 2016

एक दिन में 'कबाली' ने तोड़ा सुल्तान का रिकॉर्ड

अभिनेता रजनीकांत अभिनीत फिल्म 'कबाली' ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन रिकॉर्ड 250 करोड़ रुपए की कमाई की है.

तमिल भाषा की यह फिल्म शुक्रवार को पूरे विश्व में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने तमिलनाडु के सिनेमाघरों से ही 100 करोड़ रुपए की कमाई की.

निर्माताओं की ओर जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत में फिल्म ने 250 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें 100 करोड़ रुपए तमिलनाडु से और 150 करोड़ रुपए भारत में राज्य के बाहर के स्थानों से कमाये हैं. 'कबाली' पूरे विश्व में करीब 8000 से 10000 स्क्रीन में रिलीज हुई थी. इसमें 480 स्क्रीन अमेरिका में, 490 मलेशिया में और 500 से अधिक खाड़ी देशों में स्थित हैं.

फिल्म ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, स्ट्जिरलैंड, डेनमार्क, हालैंड, स्वीडन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया में रिलीज हुई है.

बयान में कहा गया कि फिल्म ने विदेश में करीब 100 करोड़ रुपए कमाए हैं.

'कबाली' हिंदी में भी रिलीज हुई है. इसमें रजनीकांत के साथ-साथ राधिका आप्टे, किशोर, दिनेश, धंसिका, कलैअरशन और विन्सटन चाओ शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें