बुधवार, 27 जुलाई 2016

56 करोड़ वाली फिल्म...करेंगे अक्षय

कुछ महीनों पहले चर्चा हुई थी कि दिव्या खोसला ने अपनी आगामी फिल्म के लिए अक्षय कुमार को साइन किया है। बताया गया कि इस फिल्म में अभिनय करने के बदले में अक्षय को 56 करोड़ रुपये मिलेंगे। बाद में दिव्या ने इन बातों का खंडन किया।

दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि यह फिल्म बनने वाली है। सितम्बर से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। अक्षय ने हां कहने में समय लिया इस कारण दिव्या ने खंडन किया था। अक्षय ने फिल्म में अभिनय के बदले भारी भरकम राशि मांगी जो मंजूर हो गई।

दिव्या और अक्षय लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं। अनिल शर्मा की फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' (2004) में दोनों साथ थे।

दिव्या ने इसके पहले यारियां और सनम रे नामक फिल्में निर्देशित की हैं। दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें