लंदन: इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ अगले सप्ताह से शुरु होने वाले पहले टैस्ट से पूर्व झटका लगा है और टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट से कारण बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक 454 विकेट लेने वाले एंडरसन कंधे की चोट से जूझ रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टैस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह दायें कंधे की अपनी चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं। इस वजह से इंग्लैंड ने उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ लॉड्र्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच की 12 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया है।
इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा, कि एंडरसन की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है लेकिन चयनकर्ताओं की नजर में वह अभी पहले टैस्ट के लिए फिट नहीं हैं। उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट में टीम के साथ मैदान पर होंगे। एंडरसन की जगह टोबी रोलैंड जोन्स के रूप में इंग्लैंड की टीम में नया चेहरा शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है- एलेस्टेयर कुक (कप्तान), मोईन अली, जोनी बेयरस्टॉ, गैरी बैलेन्स, जैक बाल, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, जो रूट, टोबी रोलैंड जोन्स, जेम्स विन्से और क्रिस वोक्स।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें