वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद गेंदबाज़ों ने भी अपनी ज़िम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए टीम इंडिया को जित के करीब ला खड़ा कर दिया है। कल शमी और उमेश यादव ने 4-4 विकेट हासिल जबकि अमित मिश्रा को भी दो विकेट मिले। लेकिन इस मैच में शमी ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। मोहम्मद शमी सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं।
शमी ने वेस्टइंडीज के साथ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन चार विकेट लेने के साथ विकेटों का अर्धशतक पूरा किया। शमी ने अपने करियर के 13 वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। इससे पहले वेंकटेश प्रसाद भी इतने ही मैचों में 50 विकेट ले चुके हैं ऐसा नहीं है कि शमी से कम समय में भारतीय गेंदबाजों ने 50 विकेट नहीं पूरे किए हैं लेकिन ऐसे सभी गेंदबाज फिरकी हैं। शमी ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं।
रविवार, 24 जुलाई 2016
मोहम्मद शमी सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बने!
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें