शनिवार, 16 जुलाई 2016

अनिल कपूर और सुरवीन की किसिंग तस्वीरें हुई वायरल

अनिल कपूर और सुरवीन चावला की किस तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। ये उनके टीवी सीरियल 24 के अगले सीज़न की तस्वीरें हैं।

ये तस्वीरें इंडियन टीवी व्यूअर्स के लिए तो सनसनी फैलानी वाली हैं।बताया जाता है कि शूटिंग के दौरान सुरवीन नर्वस थीं, वहीं अनिल को इसमें कोई परेशानी नहीं हुई।

ये भी बता दे कि अनिल की उम्र जहां 59 साल है वहीं सुरवीन 31 की है। 31 की ही सोनम जिन्हें इंडस्ट्री में कोई खासी सफलता नहीं मिली है, जब अपने पिता को इस तरह के सीन्स करते और इन बुलंदियों को छूते देखती होंगी तो उन्हें कैसा लगता होता यह शायद वे ही बता पाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें