गुरुवार, 21 जुलाई 2016

Ind vs WI : टेस्ट सीरिज का पहला मुकाबला आज, स्पिनरों पर होंगी निगाहें

वेस्टइंडीज के दौरे पर गई टीम इंडिया आज अपना पहला टेस्ट कैरेबियाई टीम के साथ खेलेगी.

इस 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा इम्तिहान अनिल कुंबले का है जो हाल ही में टीम इंडिया के कोच बनाए गए हैं.

 

हालांकि भारत के मुकाबले वेस्टइंडीज की टीम इस बार काफी युवा है. टीम के कप्तान जैसन होल़्डर की अगुवाई में मैदान पर उतरने जा रही इस टीम पर काफी दबाव होगा क्योंकि पिछले 14 सालों में वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है.

2002 में किंग्सटन में हुए टेस्ट मैच में इस टीम ने भारत को 155 रन से हराया था. उसके बाद से कैरेबियाई टीम को भारत के खिलाफ कोई जीत नहीं नसीब नहीं हुई.

इन 14 सालों में दोनों के बीच 15 टेस्ट मैच हुए जिनमें 8 में टीम इंडिया को जीत मिली जबकि 7 ड्रॉ हो गए.

वहीं भारत को छोड़कर वेस्टइंडीज का बाकी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन ठीकठाक रहा है. लेकिन ज्यादतर सीरीज में उसे हार का ही सामना करना पड़ा.

वहीं इस बार टीम इंडिया के टेस्ट कैप्तान विराट कोहली भी लगातार तीसरी ़टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे. इससे पहले वह घरेलू मैदान में श्रीलंका को 2-1 और दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से अपनी कप्तानी में हरा चुके हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें