रजनीकांत की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'कबाली' 22 जुलाई को रिलीज हो गई है।
यह तो अक्सर मीडिया में आता रहता है कि रजनीकांत साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'कबाली' के लिए उन्होंने कितनी फीस ली है। इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्होंने 48-60 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। अगली फिल्म '2.0' के लिए उनकी फीस 60 करोड़ रुपए है।
- तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है।
- रोबोट (2010), मुत्तु (1995), चंद्रमुखी (2005) और शिवाजी (2007) उनकी कुछ प्रमुख फिल्में हैं।
- उन्होंने हिंदी में 'पांच', 'अंधा कानून', 'बुलंदी', 'खून का कर्ज', 'इंसानियत का देवता' और 'गैरकानूनी' जैसी कई फिल्में की हैं।
- वो पिछले 40 सालों से फिल्मों में काम कर रहे हैं।
- साल 2016 में पद्म विभूषण मिला।
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016
ये हैं Highest Paid साउथ इंडियन स्टार्स
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें