शनिवार, 14 जनवरी 2017

RSS किसी के खिलाफ नहीं, हिंदू समुदाय को एकजुट करने के लिए काम कर रहा : मोहन भागवत

कोलकाता: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि उनका संगठन हिंदू समुदाय को एकजुट और मजबूत बनाने के लिए काम कर रहा है और यह किसी के खिलाफ नहीं है. भागवत ने यह भी कहा कि सिर्फ हिंदुओं की कमजोरी ही पड़ोसी देश बांग्लादेश में उनके दमन के लिए जिम्मेदार बताई जाती हैं.

उन्होंने कोलकाता में आरएसएस की एक रैली में यह कहा. इस रैली के लिए नगर पुलिस ने इससे पहले इजाजत देने से इनकार कर दिया था, लेकिन कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरएसएस को कार्यक्रम की इजाजत दे दी थी.

भागवत ने कहा, 'हमने यह संगठन किसी का विरोध करने के लिए नहीं बनाया, बल्कि खुद को मजबूत करने के लिए बनाया. हिंदू समाज का इस देश में एक गौरवशाली इतिहास रहा है.' उन्होंने पूछा, 'ऐसे गौरवशाली इतिहास के बावजूद क्या हिंदू समाज की स्थिति वैसी ही है, जैसा इसे होना चाहिए था.'

भागवत ने कहा, 'क्या हिंदू पूरे भारत में अपनी धार्मिक रस्मों और गतिविधियों को मुक्त रूप से अदा करने में सक्षम हैं? क्या इस देश में हिंदुओं का मानवाधिकार बखूबी स्थापित है? उन्होंने कहा, 'यदि जवाब न में है तो फिर आप क्यों आश्चर्यचकित होते हैं, जब बांग्लादेश में हिंदुओं का दमन होता है? अपनी हालत के लिए हिंदू ही जिम्मेदार हैं. हिंदू इस स्थिति का सामना कर रहे हैं, क्योंकि वे एकजुट और मजबूत नहीं हैं. हमें किसी का विरोध किए बगैर हिंदू समाज को एकजुट करने में काम करना चाहिए.'

नेशनल प्लेयर को जिंदा जलाने वाली मां और नानी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बमनाला में रस्सी कूद की राष्ट्रीय खिलाड़ी आयशा को जिन्दा जलाने के मामले में भीकनगांव पुलिस ने मां शहजादी और नानी तस्लीम को भी गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य युवक शाहरुख को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.
भीकनगांव के बमनाला में 10 जनवरी को रस्सी कूद की राष्ट्रीय खिलाड़ी आयशा को करीब 80 प्रतिशत जलने पर खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में पीड़िता ने तहसीलदार और मीडिया को दिए बयान में मां, नानी और खंडवा के रहने वाले युवक शाहरुख पर घासलेट डालकर जिन्दा जलाने का आरोप लगाया था.
आयशा को उसके मंगेतर ने जलते हुए देखा था और वो ही उसे अस्पताल लेकर गया था. बताया जा रहा है कि आयशा की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था.
पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बमनाला में शुक्रवार को आयशा को दफनाने के एक दिन बाद पुलिस ने मां और नानी को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि गुरुवार रात को उपचार के दौरान आयशा की इंदौर के एमवायएच अस्पताल में मौत हो गई थी.

देश के लिए मेडल जीत चुकी है सुमित्रा, फिर भी नहीं मिल रही नौकरी

ओलंपिक, एशियन, राष्ट्रमंडल आदि बड़े खेल आयोजनों में मेडल नहीं आने पर कई बार खिलाड़ियों को दोषी ठहरा दिया जाता है, लेकिन इसकी पड़ताल करेंगे तो हकीकत कुछ और ही बयां होती है. राष्ट्रीय खेलों में देश का नाम रोशन करने वाली हॉकी खिलाड़ी सुमित्रा बाई इन दिनों नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है.
राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड, सिल्वर मेडल जीत चुकी सुमित्रा बाई छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुन्ठपुर जनपद पंचायत के सलेहापारा गांव में रहती है. गरीब परिवार में जन्मी सुमित्रा को बचपन से खेलकूद का शौक था.
साल 2000 में गांव के पास एक धार्मिक आयोजन हुआ था, यहां सुमित्रा ने जब अपने खेल जौहर का प्रदर्शन किया तो वे उसे अपने संस्था उसे अपने साथ हरियाणा लेकर चली गई. इसी धार्मिक संस्था में रहकर सुमित्रा ने पढ़ाई के साथ खेल-कूद में अच्छा करना शुरू कर दिया.
सुमित्रा ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सात कांस्य पदक जीते हैं. इस मेधावी खिलाड़ी ने 27 राष्ट्रीय खेलों में 11 गोल्ड मेडल, पांच सिल्वर, और तीन कांस्य पदक जीते हैं. फिलहाल सुमित्रा इनलाईन हॉकी में कैप्टन भी है. सुमित्रा ने दौड़ में भी गोल्ड मेडल जीते हैं. वह अमेरिका, फ्रांस, ईटली, चीन जैसे देशों में भी खेल चुकी है.
इसके बाद भी सुमित्रा आज एक नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है. सुमित्रा ने कहा कि उसके परिवार की आर्थिक हालत बेहद खराब है. इसलिए उसे एक नौकरी की जरूरत है.

पंजाब के पूर्व सीएम सुरजीत सिंह बरनाला का निधन, प्रदेश में शोक की लहर

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह बरनाला का निधन हो गया है। उन्होने चंडीगढ़ के पीजीआई में अंतिम सांस ली। बरनाला सीएम के अलावा तमिलनाडु, उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
 
बता दें कि अंतिम दिनों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला शिअद से नाराज चल रहे थे। बरनाला के साथ उनका परिवार शिरोमणि अकाली दल से पूरी तरह नाराज है और यही कारण है कि परिवार ने शिअद से दूरी बना ली है।

पूर्व मुख्यमंत्री के दोनों बेटों ने शिअद का साथ छोड़ दिया है। उनके एक पुत्र गगनजीत सिंह बरनाला पहले ही कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। अब दूसरे बेटे जसजीत सिंह बरनाला भी शिअद को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

सूर्य पर है शनि का साया, संडे किस राशि के लिए टैंशन लेकर आया

दैनिक शुभाशुभ: 15.01.17 रविवार, चंद्र सिंह राशि व मघा नक्षत्र, भाग्यांक 3, शुभरंग पीला, शुभदिशा पूर्वोत्तर, राहुकाल शाम 4:30 से सायं 6 तक। 

उपाय: सभी 12 राशियों के व्यक्ति समस्या से मुक्ति हेतु पानी में काले तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें।

मेष: रविवार को अरेंजमैंटस् में बिजी रहेंगे। समय घरेलू ताम-झाम को संभालने में लगेगा। किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तरपूर्व  शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक।

वृष: रविवार सुकून प्रदान करेगा। मनोरंजन में समय बीतेगा। ज़रूरी सामान की खरीदारी करेंगे। निकट की व्यावसायिक यात्रा करेंगे।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक।

मिथुन: छुट्टी होने के बावजूद व्यस्तता रहेगी। मित्रों को सलाह-मशविरा देंगे। व्यवसाय की प्रगति हेतु प्लानिंग करेंगे। धन लाभ होगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक।

कर्क: परिजनों के डिमांड्स पूरी करेंगे व डिमांड्स जेब पर भारी पड़ेंगी। मित्र बाहर घूमने हेतु प्रेरित करेंगे। आनंद से छुट्टी बिताएंगे।
शुभाशुभ: शुभ अंक 5, शुभ रंग हरा, शुभ दिशा उत्तर, शुभ समय सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 तक।

सिंह: रविवार कामकाजी दिनों जैसा रहेगा। आय-व्यय के अकाऊंट्स का मैनेजमैंट करना पड़ेगा। उपयोगी व्यक्तियों से सम्पर्क बढ़ेगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 4, शुभ रंग आसमानी, शुभ दिशा दक्षिण-पश्चिम, शुभ समय सायं 06:00 से सायं 07:30 तक।

कन्या: छुट्टी इच्छानुसार बिताएंगे। घूमने-फिरने का मूड बनेगा। दोपहर तक बोरियत रहेगी। शाम में मित्रों संग छुट्टी की रंगत बढ़ेगी।
शुभाशुभ: शुभ अंक 8, शुभ रंग काला, शुभ दिशा पश्चिम, शुभ समय सुबह 09:00 से सुबह 10:30 तक।

तुला: संडे बिज़ी रहेगा। कामकाज से फुर्सत नहीं मिलेगी। पैंडिंग काम निपटाने में समय बीतेगा। शाम में प्रियजन से मुलाकात होगी।
शुभाशुभ: शुभ अंक 9, शुभ रंग नारंगी, शुभ दिशा दक्षिण, शुभ समय सुबह 07:30 से सुबह 09:00 तक।

वृश्चिक: पुराने मित्रों से मेल-मिलाप होगा। जनसम्पर्क में सहूलियत मिलेगी। कोशिश करने से रुके हुए काम का भी विकास होगा।
शुभाशुभ: शुभ अंक 3, शुभ रंग पीला, शुभ दिशा उत्तरपूर्व  शुभ समय शाम 03:00 से शाम 04:30 तक।

धनु: मनोरंजन हेतु संडे का उपयोग लेंगे। सुस्ताने से मैंटल पीस मिलेगी। परिजनों संग छुट्टी बिताएंगे। खरीदारी हेतु मॉल जाएंगे।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक।

मकर: संडे प्रियजन संग बीतेगा। छुट्टी का भरपूर आनन्द लेंगे। दिल व दिमाग को तसल्ली मिलेगी। पूरे सप्ताह हेतु एनर्जी बटोरेंगे।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफ़ेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक।

कुंभ: मेहमान व्यस्तता बढ़ाएंगे। घरेलू उपकरण के मैंटेनैंस हेतु दिन खपेगा। निजी कार्य अधूरे रहेंगे। देर रात तक पार्टी में मस्ती करेंगे।
शुभाशुभ: शुभ अंक 2, शुभ रंग सफ़ेद, शुभ दिशा उत्तर-पश्चिम, शुभ समय दोपहर 12:00 से दिन में 01:30 तक।

मीन: संडे प्रियजनों संग मूवी व आऊटिंग पर गुजरेगा। लंच के समय ज़्यादा खाने से बचें। पेट खराब होने से छुट्टी खराब हो सकती है।
शुभाशुभ: शुभ अंक 6, शुभ रंग गुलाबी, शुभ दिशा दक्षिण-पूर्व, शुभ समय दिन में 01:30 से शाम 03:00 तक।

राशिफल: 15 जनवरी से 21 जनवरी 2017

मेष (Aries): स सप्ताह के दौरान मकर का सूर्य आपकी राशि से दसवें उत्तराषाढा नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है। इस दौरान आपके प्रफेशनल कार्यों (नौकरी अथवा धंधे) में उत्तरोत्तर प्रगति देखने को मिलेगी। लग्नेश तथा अष्टमेश मंगल आपकी राशि से ग्यारहवें कुंभ राशि में तथा तारीख 20-1-2017 मध्याह्न से मीन राशि में भ्रमण कर रहा है। इस दौरान आपकी शारीरिक और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। तृतीयेश तथा षष्ठेश बुध आपकी राशि से नौवें भाग्य स्थान में धनु राशि में भ्रमण कर रहा है। परंतु मूल नक्षत्र का होने से कामकाज में अवरोध उत्पन्न करेगा। भाग्येश तथा व्ययेश गुरू आपकी राशि से छठे स्थान में कन्या राशि में भ्रमण कर रहा है। इस समय के दौरान कामकाज में प्रगति होगी। काम के अनुसार वेतन मिलेगा तथा खर्च के ऊपर नियंत्रण रहेगा।

वृषभ (Taurus): 
आपका चंद्र चतुर्थ भाव में राहु के साथ और उग्र प्रकृति के ग्रह मंगल, केतु तथा चंद्रमा के सामने से भ्रमण करेगा। मन में बैचेनी व व्याकुलता रहेगी। बिना किसी कारण के चिंता करेंगे और निर्णय शक्ति दुर्बल रहेगी। विशेषकर प्रफेशनल विषयों में फिलहाल जहां तक संभव हो वहां तक महत्वपूर्ण निर्णय लेना टालें। घर में मन नहीं लगेगा। परिवारजनों के साथ बोलचाल में व्यर्थ उग्रता न रखें, सावधानी बरतें। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। विचारमग्न रहने के कारण वाहन चलाने में ध्यान रखें। गिरने-चोट लगने का योग बन रहा है।

मिथुन (Gemini): इस सप्ताह में मंगल का कुंभ राशि से मीन राशि में परिभ्रमण आपके लिए लाभदायी है। तारीख 15 सुबह का समय आनंददायी रहेगा। दोपहर के बाद थोड़ी बैचेनी बनी रहेगी। 16 तारीख दोपहर के बाद खूब आनंद-उत्साह और किसी के साथ मुलाकात होगी। तारीख 17 की सुबह चाय, नाश्ते के साथ आनंद में रहेगी। इस दिन आपको आर्थिक उन्नति का अच्छा अवसर मिलेगा। सप्ताह के मध्य में गुरु-चंद्र की युति आपको शुभ फल प्राप्त कराएगी। 18 तारीख को घर में कोई न कोई नवीन वस्तु लाएंगे। अपने आसपास के माहौल की साज सज्जा के लिए आप व्यक्तिगत रूप से रुचि लेंगे।

कर्क (Cancer): इस सप्ताह में सूर्य का मकर राशि में भ्रमण रहेगा। जो आपकी राशि से सप्तम भाव में हो रहा है। इस सप्ताह आप प्रफेशनल कामकाज में व्यस्त रहेंगे जिसके कारण परिवार के सदस्यों को कम समय दे सकेंगे और पारिवारिक कार्यों में भी ध्यान नहीं दे पाएंगे। निजी जीवन और प्रफेशनल जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में इस समय आपकी परीक्षा होगी। कोई न कोई मानसिक दुविधा आपको इस सप्ताह में परेशान रखे ऐसी संभावना है। इस सप्ताह में आर्थिक विषयों से संबंधित कार्य का समाधान हो सकता है।

सिंह (Leo): इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में, बुध धनु में, मंगल - शुक्र - केतु कुंभ में, गुरु- कन्या में, शनि - वृश्चिक में और चंद्र - राहु सिंह राशि में है। तारीख 20 को मंगल - मीन राशि में प्रवेश करेगा। तारीख 15 - 16 के दौरान आप सामाजिक कार्य करने की योजना करेंगे। समाज में अधिक सक्रिय रहेंगे। प्रेमीजनों को मुलाकात से लाभ होने की संभावना बन रही है और आपका दिन आनंदमय गुजरेगा। दांपत्य जीवन में किसी तीसरे के कारण मनमुटाव होगा अथवा तकरार हो सकती है। पत्नी के साथ विवाद होगा।

कन्या (Virgo): सप्ताह का प्रथम दिन आपके लिए खूब बढ़िया व्यतीत होगा, आप सप्ताह का प्रथम दिन रोमांटिक संगीत सुनते-सुनते व्यतीत होगा। खर्च होने का भी योग है। दोपहर के बाद शरीर में थोड़ी थकान रहेगी। इसके बाबजूद मित्रों अथवा परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। रेस्ट्रॉन्ट में खाने जाने का कार्यक्रम बनेगा। हालांकि, इस समय आपके मूड में अचानक परिवर्तन की संभावना काफी अधिक रहेगी। आपको स्वास्थ्य में विशेष आनंद न रहने से बैचेनी रहेगी।

तुला (Libra): कर्क राशि में चंद्र स्वग्रही बुध के नक्षत्र में आने से छोटी-मोटी यात्रा होने की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही है। कर्मस्थान में स्थित चंद्र व्यवसायिक विषयों में गतिविधि तेज होने और अटके हुए कार्य पूरे होने का संकेत दे रहा है। किसी धार्मिक कार्य में जाने अथवा घर पर किसी धार्मिक प्रसंग का कार्यक्रम बन सकता है। ग्यारहवें में चंद्र राहु के साथ युति में आने से ग्रहणदोष बन रहा है। विदेश अथवा जन्मभूमि से दूर के आपके कार्यों में रुकावट की संभावना अधिक रहेगी।

वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। आपकी राशि से तीसरे स्थान में सूर्य का भ्रमण अत्यधिक शुभ रहेगा। आप नया कार्य करने के लिए अथवा नयी कार्यपद्धति अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। प्रफेशनल मोर्चे पर नये अवसर मिल सकते हैं। सूर्य की संक्रांति आप के अंदर पर्याप्त जोश, साहस, नये कार्यों को करने के लिए उत्साह जगाएगी। आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। हालांकि, भाई-बहन और मित्रों के साथ संबंधों में सावधानी रखें। इस समय छोटी यात्राओं से लाभ होगा। सप्ताह के प्रथम दो दिन आपके मन के अंदर बहुत-सी उलझन उत्पन्न होगी, जिससे महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।

धनु (Sagittarius): मानसिक चिंता के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे थोड़ी उमंग की भावना के साथ मन विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण से ललचाएगा। मन में प्रेम के अंकुर फूटेंगे। थोड़े सोचविचार व संभालकर इस विषय में आगे बढ़ें। मिश्रित रूप से भाग्यशाली समय होगा। बहुत अधिक काम और नौकरी व व्यवसाय में व्यस्तता के बीच आराम करने की इच्छा होगी। परंतु आराम करने के लिए समय कम पड़ेगा। नए व्यवसाय शुरू करने और पुराने व्यवसाय में वृद्धि करने की दृष्टि से यह समय अच्छा कहा जा सकता है।

मकर (Capricorn): 15 तारीख को चंद्र कर्क में से सिंह राशि में परिवर्तन करेगा। इस समय के दौरान आप जलाशय से दूर रहें। 15, 16 तारीख के दौरान मानसिक चिंता, कफ, सर्दी, खांसी में वृद्धि देखने को मिलेगी। घर के सदस्यों के साथ अथवा मित्रों के साथ व्यवहार में झगड़ा अथवा प्रेम कम होगा। छोटे भाई-बहन के साथ अनबन रहने की संभावना रहेगी। इस समय नौकरीपेशा वर्ग विशेष सावधान रहे। यह सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग के लिए चिंता वाला साबित हो सकता है।

कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो आपकी राशि से बारहवें स्थान में है। मानसिक परिताप रहेगा तथा आंखों से संबंधित बीमारी हो सकती है, पिता की बीमारी पर खर्च होगा, सरकारी कामकाज में अवरोध आएंगे। कोर्ट - कचहरी तथा मानहानि के प्रसंग बनेंगे, जेल योग भी होगा। नया घर लेने, जमीन तथा वाहन का योग बन सकता है। धार्मिक काम होंगे, मानसिक स्थिति में सुधार होगा। तारीख 15, 16 के दौरान आपकी राशि से सातवें चंद्र होने से आपको धनलाभ कराएगा, इस दिन के दौरान बिजनस के काम से बाहर जाना होगा और यह यात्रा आपके लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायी रहेगी।

मीन (Pisces): इस सप्ताह सूर्य के मकर राशि के अंतर्गत लाभ स्थान में होने से जातकों को प्रत्येक प्रकार के लाभ, धन और उत्तम भोजन की प्राप्ति हो रही है। नयी पदवी और बुजुर्गों की कृपा और आर्शीवाद मिल रहा है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके आध्यात्मिक और मांगलिक कार्य होंगे। स्वभाव में सात्विकता रहेगी। सरकार की तरफ से लाभ नौकरी में पदोन्नति और पिता की तरफ से लाभ मिलेगा। तारीख 15 - 16 लाभदायी सिद्ध होगी। यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी। महिलाओं के साथ समय बिताने के मौके आएंगे।

पटना में गंगा नदी में डूबी नाव, 20 की मौत, 25 लापता

पटना: 
मकर संक्रांति पर पटना के गंगा दियारा से पतंगोत्सव से लौट रही एक नाव गंगा में समा गई। इसमें सवार 18 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग तैरकर बाहर आ गए। छह लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। नाव पर सवार करीब 27 लोग अभी भी लापता हैं। शाम करीब पौने छह बजे प्राइवेट नाव सबलपुर दियारा से एनआईटी घाट के लिए खुली।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसमें करीब 70 लोग सवार थे। नाव करीब 15 से 20 मीटर ही आगे बढ़ी थी कि मोटर बंद हो गया और नाव अचानक डूबने लगी। अफरातफरी में कई लोग नाव से कूदे। तब तक नाव पूरी तरह बैठ गई। 19 लोग तैरकर बाहर निकले। इन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। शाम आठ बजे तक गंगा नदी से 15 शव निकाले जा चुके थे। बाकी करीब 30 लोगों की तलाश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई थीं।
अंधेरे से रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी
घटनास्थल दियारा में होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है। अंधेरा होने के कारण लोगों को ढूढ़ने में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को दिक्कत हो रही है। पटना डीएम, सिटी एसपी और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। हालांकि अब तक कई लोग लापता हैं।

क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो नाव पर क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने के कारण यह हादसा हुआ। नाव जैसे ही किनारे से 15 मीटर आगे बढ़ी ज्यादा वजन होने के कारण गंगा की धारा में बैठ गई। कुछ लोगों का कहना था कि एक छेद था, जिसके कारण नाव में अचानक पानी भरने लगा। घटना के बाद गंगा के किनारे कोहराम मच गया। गंगा घाट पर चीत्कार मच गया और लॉ कॉलेज घाट पर किनारे पर खड़े लोग चीखने चिल्लाने लगे।
दोपहर बाद ही अराजक हो गया था माहौल
प्रशासन की ओर से इतने बड़े आयोजन को लेकर कोई तैयारी नहीं की गई थी। दोपहर से ही गंगा पार दियारा में माहौल अराजक हो गया था और पतंगबाजी के दौरान लाठीचार्ज की गई थी। सैकड़ों लोगों को पतंगोत्सव में आमंत्रित तो कर लिया गया लेकिन नाव की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई। लोग पतंगोत्सव के बाद घर लौटना चाहते थे लेकिन नाव नहीं होने के कारण वे दियारा में फंसे थे। इससे पहले शाम 5 बजे एसडीआरएफ की नाव गांधी घाट पर पलट गई थी। हालांकि कोई मौत नहीं हुई।
निरस्त किया गया पतंगोत्सव
घटना से पहले प्रशासनिक तैयारियों में कमी के कारण चार दिवसीय पतंगोत्सव को एक दिन में ही निरस्त कर दिया गया। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि रविवार से कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया है। वर्ष 2012 में शुरू हुए पतंग उत्सव को पहली बार एक दिन में ही निरस्त करना पड़ा है।