शनिवार, 14 जनवरी 2017

नेशनल प्लेयर को जिंदा जलाने वाली मां और नानी गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बमनाला में रस्सी कूद की राष्ट्रीय खिलाड़ी आयशा को जिन्दा जलाने के मामले में भीकनगांव पुलिस ने मां शहजादी और नानी तस्लीम को भी गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य युवक शाहरुख को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था.
भीकनगांव के बमनाला में 10 जनवरी को रस्सी कूद की राष्ट्रीय खिलाड़ी आयशा को करीब 80 प्रतिशत जलने पर खरगोन जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल में पीड़िता ने तहसीलदार और मीडिया को दिए बयान में मां, नानी और खंडवा के रहने वाले युवक शाहरुख पर घासलेट डालकर जिन्दा जलाने का आरोप लगाया था.
आयशा को उसके मंगेतर ने जलते हुए देखा था और वो ही उसे अस्पताल लेकर गया था. बताया जा रहा है कि आयशा की मां को यह रिश्ता पसंद नहीं था.
पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बमनाला में शुक्रवार को आयशा को दफनाने के एक दिन बाद पुलिस ने मां और नानी को गिरफ्तार किया.
गौरतलब है कि गुरुवार रात को उपचार के दौरान आयशा की इंदौर के एमवायएच अस्पताल में मौत हो गई थी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें