मंगलवार, 10 जनवरी 2017

गोवा चुनाव: उम्मीदवारों की घोषणा के लिए दिल्ली में आज कांग्रेस की बैठक

पणजी। कांग्रेस आज पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में दिल्ली में एक बैठक करेगी जिसमें अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उसके उम्मीदवारों की सूची की घोषणा किए जाने की संभावना है। बैठक में समान सोच वाले दलों के साथ गठबंधन के प्रस्ताव पर फैसला होने की भी संभावना है।
एआईसीसी सचिव गिरीश चोडनकर ने बताया कि दिल्ली में आज बैठक होगी जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान उम्मीदवारों की औपचारिक सूची को मंजूरी दी जाएगी और देर शाम या एक दिन बाद (11 जनवरी) को इसकी घोषणा करने की संभावना है।
बता दें कि गोवा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो गया है। गोवा में चार फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि उत्तराखंड में 15 फरवरी को मतदान होगा। गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें