बुधवार, 11 जनवरी 2017

लड़की के शरीर के इस अंग की कीमत कंपनी ने लगाई 9 करोड़, जानिए क्यों

दुनिया में आपने कई महंगी चीजों के बारे में सुना होगा लेकिन अगर आपको पता चले की आपकी जीभ की कीमत भी करोड़ों की हो सकती है तो आपको कैसा लगेगा। जी हां! आजकल दुनिया में जीभ की भी कीमत लगने लगी है। हम आपको ऐसी ही एक लड़की से मिलवाने जा रहे हैं जिसकी जीभ की कीमत 9 करोड़ है।

Hayleigh Curtis ऐसी नौकरी करती हैं जो दुनिया की सबसे बढ़िया नौकरी है और इसके इनाम भी शानदार हैं। इन्हें चॉकलेट खाने के पैसे मिलते हैं।

Hayleigh सबकी पसंदीदा कंपनी कैडबरी में काम करती हैं। वह कंपनी की 300 इनोवेटिव टीम की मेंबर हैं और इनका काम कैडबरी में चॉकलेट टेस्ट करने से लेकर नए फ्लेवर बनाने का है।

Hayleigh के टेस्टबड सही रहें और वो ऐसे ही नई-नई चॉकलेट बनाती रहें इसके लिए कैडबरी ने उनकी जीभ का बीमा करवाया है। कैडबरी ने उनकी जीभ का एक मिलियन पाउंड का बीमा कराया है जिसका भारत में मूल्य 9 करोड़ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें