शनिवार, 14 जनवरी 2017

पति शहीद होता तो खुशी होती, अफसरों के यहां काम करते देख दिल रोता है'

बीएसएफ और सीआरपीएफ के बाद अब सेना के एक जवान का वीडियो भी वायरल हो रहा है. जवान का नाम यज्ञ प्रताप सिंह है और वो 42 ब्रिगेड देहरादून में तैनात था. इस वीडियो के सामने आने के बाद यज्ञ प्रतात सिंह की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को टॉर्चर किया जा रहा है.
मध्य प्रदेश के रीवा शहर में रहने वाली यज्ञ प्रताप सिंह की पत्नी ऋचा सिंह ने आर्मी अफसर के घर पर जवानों के काम करने का एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो भी सार्वजनिक किया है. इस वीडियो में जवानों को कथित तौर पर अफसर के बंगले पर निजी काम करते हुए दिखाया गया हैं.
ऋचा सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि अफसर सैनिकों के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करते हैं. उन्हें घर में कपड़े, जूते, बर्तन और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया जाता हैं.
ऋचा सिंह ने बताया कि सैनिक और उसके परिजन इस बात से आहत है कि वह सेना में मातृभूमि की सेवा के लिए जाते हैं लेकिन उनसे ऐसे घरेलू कार्य करा कर उनके मनोबल को तोड़ा जा रहा है.
ऋचा ने कहा कि मुझे खुशी होती कि मेरे पति देश की रक्षा में अपनी जान कुर्बान कर देते हैं, लेकिन पति को अफसरों का काम करते देख बहुत दुख होता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें