बुधवार, 11 जनवरी 2017

17 जनवरी तक हो सकता है समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र का ऐलान

लखनऊ :उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के बीच ही पार्टी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र पर काम करना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि, समाजवादी पार्टी में सपा प्रमुख और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहले ही दो खेमे बना चुके हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में कई अहम मुद्दों को जगह मिली है।
उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 17 जनवरी को अपना चुनावी घोषणा पत्र ला सकती है। जिसमें कई अहम मुद्दों को जगह मिल सकती है।

सपा के घोषणा पत्र के अहम मुद्दे:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश आगामी चुनाव के तहत कई योजनाओं को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
  • इसके साथ ही सीएम अखिलेश ने 4 प्रमुख योजनाओं को घोषणा पत्र में शामिल किया है।
  • 4 प्रमुख योजनाओं में पशुपालन,
  • कृषि,
  • शिक्षा और
  • 10 शहरों में ‘मेट्रो’ चलाने की योजना को प्रमुखता से जगह दी गयी है।

घोषणा पत्र में ‘विकास’ को विशेष स्थान:

  • मुख्यमंत्री अखिलेश 2012 के बाद से ही विकास को अपनी प्राथमिकता में रख रहे हैं।
  • 2017 के चुनावी घोषणा पत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश ने कई विकास की योजनाओं को जगह दी है।
  • इस घोषणा पत्र में जिन 4 योजनाओं को जगह दी गयी है।
  • उससे प्रदेश में एक संतुलित विकास पनपेगा।
  • जिससे ग्रामीण अंचल के साथ ही शहरी क्षेत्रों का भी विकास होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें