पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कई राज्यों के राज्यपाल रह चुके अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह बरनाला का निधन हो गया है। उन्होने चंडीगढ़ के पीजीआई में अंतिम सांस ली। बरनाला सीएम के अलावा तमिलनाडु, उत्तराखंड और आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
बता दें कि अंतिम दिनों में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला शिअद से नाराज चल रहे थे। बरनाला के साथ उनका परिवार शिरोमणि अकाली दल से पूरी तरह नाराज है और यही कारण है कि परिवार ने शिअद से दूरी बना ली है।
पूर्व मुख्यमंत्री के दोनों बेटों ने शिअद का साथ छोड़ दिया है। उनके एक पुत्र गगनजीत सिंह बरनाला पहले ही कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। अब दूसरे बेटे जसजीत सिंह बरनाला भी शिअद को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री के दोनों बेटों ने शिअद का साथ छोड़ दिया है। उनके एक पुत्र गगनजीत सिंह बरनाला पहले ही कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। अब दूसरे बेटे जसजीत सिंह बरनाला भी शिअद को छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें