मेष (Aries): स सप्ताह के दौरान मकर का सूर्य आपकी राशि से दसवें उत्तराषाढा नक्षत्र में भ्रमण कर रहा है। इस दौरान आपके प्रफेशनल कार्यों (नौकरी अथवा धंधे) में उत्तरोत्तर प्रगति देखने को मिलेगी। लग्नेश तथा अष्टमेश मंगल आपकी राशि से ग्यारहवें कुंभ राशि में तथा तारीख 20-1-2017 मध्याह्न से मीन राशि में भ्रमण कर रहा है। इस दौरान आपकी शारीरिक और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। तृतीयेश तथा षष्ठेश बुध आपकी राशि से नौवें भाग्य स्थान में धनु राशि में भ्रमण कर रहा है। परंतु मूल नक्षत्र का होने से कामकाज में अवरोध उत्पन्न करेगा। भाग्येश तथा व्ययेश गुरू आपकी राशि से छठे स्थान में कन्या राशि में भ्रमण कर रहा है। इस समय के दौरान कामकाज में प्रगति होगी। काम के अनुसार वेतन मिलेगा तथा खर्च के ऊपर नियंत्रण रहेगा।
वृषभ (Taurus): आपका चंद्र चतुर्थ भाव में राहु के साथ और उग्र प्रकृति के ग्रह मंगल, केतु तथा चंद्रमा के सामने से भ्रमण करेगा। मन में बैचेनी व व्याकुलता रहेगी। बिना किसी कारण के चिंता करेंगे और निर्णय शक्ति दुर्बल रहेगी। विशेषकर प्रफेशनल विषयों में फिलहाल जहां तक संभव हो वहां तक महत्वपूर्ण निर्णय लेना टालें। घर में मन नहीं लगेगा। परिवारजनों के साथ बोलचाल में व्यर्थ उग्रता न रखें, सावधानी बरतें। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। विचारमग्न रहने के कारण वाहन चलाने में ध्यान रखें। गिरने-चोट लगने का योग बन रहा है।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह में मंगल का कुंभ राशि से मीन राशि में परिभ्रमण आपके लिए लाभदायी है। तारीख 15 सुबह का समय आनंददायी रहेगा। दोपहर के बाद थोड़ी बैचेनी बनी रहेगी। 16 तारीख दोपहर के बाद खूब आनंद-उत्साह और किसी के साथ मुलाकात होगी। तारीख 17 की सुबह चाय, नाश्ते के साथ आनंद में रहेगी। इस दिन आपको आर्थिक उन्नति का अच्छा अवसर मिलेगा। सप्ताह के मध्य में गुरु-चंद्र की युति आपको शुभ फल प्राप्त कराएगी। 18 तारीख को घर में कोई न कोई नवीन वस्तु लाएंगे। अपने आसपास के माहौल की साज सज्जा के लिए आप व्यक्तिगत रूप से रुचि लेंगे।
वृषभ (Taurus): आपका चंद्र चतुर्थ भाव में राहु के साथ और उग्र प्रकृति के ग्रह मंगल, केतु तथा चंद्रमा के सामने से भ्रमण करेगा। मन में बैचेनी व व्याकुलता रहेगी। बिना किसी कारण के चिंता करेंगे और निर्णय शक्ति दुर्बल रहेगी। विशेषकर प्रफेशनल विषयों में फिलहाल जहां तक संभव हो वहां तक महत्वपूर्ण निर्णय लेना टालें। घर में मन नहीं लगेगा। परिवारजनों के साथ बोलचाल में व्यर्थ उग्रता न रखें, सावधानी बरतें। स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा। विचारमग्न रहने के कारण वाहन चलाने में ध्यान रखें। गिरने-चोट लगने का योग बन रहा है।
मिथुन (Gemini): इस सप्ताह में मंगल का कुंभ राशि से मीन राशि में परिभ्रमण आपके लिए लाभदायी है। तारीख 15 सुबह का समय आनंददायी रहेगा। दोपहर के बाद थोड़ी बैचेनी बनी रहेगी। 16 तारीख दोपहर के बाद खूब आनंद-उत्साह और किसी के साथ मुलाकात होगी। तारीख 17 की सुबह चाय, नाश्ते के साथ आनंद में रहेगी। इस दिन आपको आर्थिक उन्नति का अच्छा अवसर मिलेगा। सप्ताह के मध्य में गुरु-चंद्र की युति आपको शुभ फल प्राप्त कराएगी। 18 तारीख को घर में कोई न कोई नवीन वस्तु लाएंगे। अपने आसपास के माहौल की साज सज्जा के लिए आप व्यक्तिगत रूप से रुचि लेंगे।
कर्क (Cancer): इस सप्ताह में सूर्य का मकर राशि में भ्रमण रहेगा। जो आपकी राशि से सप्तम भाव में हो रहा है। इस सप्ताह आप प्रफेशनल कामकाज में व्यस्त रहेंगे जिसके कारण परिवार के सदस्यों को कम समय दे सकेंगे और पारिवारिक कार्यों में भी ध्यान नहीं दे पाएंगे। निजी जीवन और प्रफेशनल जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में इस समय आपकी परीक्षा होगी। कोई न कोई मानसिक दुविधा आपको इस सप्ताह में परेशान रखे ऐसी संभावना है। इस सप्ताह में आर्थिक विषयों से संबंधित कार्य का समाधान हो सकता है।
सिंह (Leo): इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में, बुध धनु में, मंगल - शुक्र - केतु कुंभ में, गुरु- कन्या में, शनि - वृश्चिक में और चंद्र - राहु सिंह राशि में है। तारीख 20 को मंगल - मीन राशि में प्रवेश करेगा। तारीख 15 - 16 के दौरान आप सामाजिक कार्य करने की योजना करेंगे। समाज में अधिक सक्रिय रहेंगे। प्रेमीजनों को मुलाकात से लाभ होने की संभावना बन रही है और आपका दिन आनंदमय गुजरेगा। दांपत्य जीवन में किसी तीसरे के कारण मनमुटाव होगा अथवा तकरार हो सकती है। पत्नी के साथ विवाद होगा।
कन्या (Virgo): सप्ताह का प्रथम दिन आपके लिए खूब बढ़िया व्यतीत होगा, आप सप्ताह का प्रथम दिन रोमांटिक संगीत सुनते-सुनते व्यतीत होगा। खर्च होने का भी योग है। दोपहर के बाद शरीर में थोड़ी थकान रहेगी। इसके बाबजूद मित्रों अथवा परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। रेस्ट्रॉन्ट में खाने जाने का कार्यक्रम बनेगा। हालांकि, इस समय आपके मूड में अचानक परिवर्तन की संभावना काफी अधिक रहेगी। आपको स्वास्थ्य में विशेष आनंद न रहने से बैचेनी रहेगी।
तुला (Libra): कर्क राशि में चंद्र स्वग्रही बुध के नक्षत्र में आने से छोटी-मोटी यात्रा होने की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही है। कर्मस्थान में स्थित चंद्र व्यवसायिक विषयों में गतिविधि तेज होने और अटके हुए कार्य पूरे होने का संकेत दे रहा है। किसी धार्मिक कार्य में जाने अथवा घर पर किसी धार्मिक प्रसंग का कार्यक्रम बन सकता है। ग्यारहवें में चंद्र राहु के साथ युति में आने से ग्रहणदोष बन रहा है। विदेश अथवा जन्मभूमि से दूर के आपके कार्यों में रुकावट की संभावना अधिक रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। आपकी राशि से तीसरे स्थान में सूर्य का भ्रमण अत्यधिक शुभ रहेगा। आप नया कार्य करने के लिए अथवा नयी कार्यपद्धति अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। प्रफेशनल मोर्चे पर नये अवसर मिल सकते हैं। सूर्य की संक्रांति आप के अंदर पर्याप्त जोश, साहस, नये कार्यों को करने के लिए उत्साह जगाएगी। आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। हालांकि, भाई-बहन और मित्रों के साथ संबंधों में सावधानी रखें। इस समय छोटी यात्राओं से लाभ होगा। सप्ताह के प्रथम दो दिन आपके मन के अंदर बहुत-सी उलझन उत्पन्न होगी, जिससे महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।
धनु (Sagittarius): मानसिक चिंता के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे थोड़ी उमंग की भावना के साथ मन विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण से ललचाएगा। मन में प्रेम के अंकुर फूटेंगे। थोड़े सोचविचार व संभालकर इस विषय में आगे बढ़ें। मिश्रित रूप से भाग्यशाली समय होगा। बहुत अधिक काम और नौकरी व व्यवसाय में व्यस्तता के बीच आराम करने की इच्छा होगी। परंतु आराम करने के लिए समय कम पड़ेगा। नए व्यवसाय शुरू करने और पुराने व्यवसाय में वृद्धि करने की दृष्टि से यह समय अच्छा कहा जा सकता है।
मकर (Capricorn): 15 तारीख को चंद्र कर्क में से सिंह राशि में परिवर्तन करेगा। इस समय के दौरान आप जलाशय से दूर रहें। 15, 16 तारीख के दौरान मानसिक चिंता, कफ, सर्दी, खांसी में वृद्धि देखने को मिलेगी। घर के सदस्यों के साथ अथवा मित्रों के साथ व्यवहार में झगड़ा अथवा प्रेम कम होगा। छोटे भाई-बहन के साथ अनबन रहने की संभावना रहेगी। इस समय नौकरीपेशा वर्ग विशेष सावधान रहे। यह सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग के लिए चिंता वाला साबित हो सकता है।
कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो आपकी राशि से बारहवें स्थान में है। मानसिक परिताप रहेगा तथा आंखों से संबंधित बीमारी हो सकती है, पिता की बीमारी पर खर्च होगा, सरकारी कामकाज में अवरोध आएंगे। कोर्ट - कचहरी तथा मानहानि के प्रसंग बनेंगे, जेल योग भी होगा। नया घर लेने, जमीन तथा वाहन का योग बन सकता है। धार्मिक काम होंगे, मानसिक स्थिति में सुधार होगा। तारीख 15, 16 के दौरान आपकी राशि से सातवें चंद्र होने से आपको धनलाभ कराएगा, इस दिन के दौरान बिजनस के काम से बाहर जाना होगा और यह यात्रा आपके लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायी रहेगी।
मीन (Pisces): इस सप्ताह सूर्य के मकर राशि के अंतर्गत लाभ स्थान में होने से जातकों को प्रत्येक प्रकार के लाभ, धन और उत्तम भोजन की प्राप्ति हो रही है। नयी पदवी और बुजुर्गों की कृपा और आर्शीवाद मिल रहा है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके आध्यात्मिक और मांगलिक कार्य होंगे। स्वभाव में सात्विकता रहेगी। सरकार की तरफ से लाभ नौकरी में पदोन्नति और पिता की तरफ से लाभ मिलेगा। तारीख 15 - 16 लाभदायी सिद्ध होगी। यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी। महिलाओं के साथ समय बिताने के मौके आएंगे।
सिंह (Leo): इस सप्ताह सूर्य मकर राशि में, बुध धनु में, मंगल - शुक्र - केतु कुंभ में, गुरु- कन्या में, शनि - वृश्चिक में और चंद्र - राहु सिंह राशि में है। तारीख 20 को मंगल - मीन राशि में प्रवेश करेगा। तारीख 15 - 16 के दौरान आप सामाजिक कार्य करने की योजना करेंगे। समाज में अधिक सक्रिय रहेंगे। प्रेमीजनों को मुलाकात से लाभ होने की संभावना बन रही है और आपका दिन आनंदमय गुजरेगा। दांपत्य जीवन में किसी तीसरे के कारण मनमुटाव होगा अथवा तकरार हो सकती है। पत्नी के साथ विवाद होगा।
कन्या (Virgo): सप्ताह का प्रथम दिन आपके लिए खूब बढ़िया व्यतीत होगा, आप सप्ताह का प्रथम दिन रोमांटिक संगीत सुनते-सुनते व्यतीत होगा। खर्च होने का भी योग है। दोपहर के बाद शरीर में थोड़ी थकान रहेगी। इसके बाबजूद मित्रों अथवा परिवार के साथ बाहर घूमने जाने का कार्यक्रम बनेगा। रेस्ट्रॉन्ट में खाने जाने का कार्यक्रम बनेगा। हालांकि, इस समय आपके मूड में अचानक परिवर्तन की संभावना काफी अधिक रहेगी। आपको स्वास्थ्य में विशेष आनंद न रहने से बैचेनी रहेगी।
तुला (Libra): कर्क राशि में चंद्र स्वग्रही बुध के नक्षत्र में आने से छोटी-मोटी यात्रा होने की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही है। कर्मस्थान में स्थित चंद्र व्यवसायिक विषयों में गतिविधि तेज होने और अटके हुए कार्य पूरे होने का संकेत दे रहा है। किसी धार्मिक कार्य में जाने अथवा घर पर किसी धार्मिक प्रसंग का कार्यक्रम बन सकता है। ग्यारहवें में चंद्र राहु के साथ युति में आने से ग्रहणदोष बन रहा है। विदेश अथवा जन्मभूमि से दूर के आपके कार्यों में रुकावट की संभावना अधिक रहेगी।
वृश्चिक (Scorpio): इस सप्ताह सूर्य, धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा। आपकी राशि से तीसरे स्थान में सूर्य का भ्रमण अत्यधिक शुभ रहेगा। आप नया कार्य करने के लिए अथवा नयी कार्यपद्धति अपनाने के लिए प्रेरित होंगे। प्रफेशनल मोर्चे पर नये अवसर मिल सकते हैं। सूर्य की संक्रांति आप के अंदर पर्याप्त जोश, साहस, नये कार्यों को करने के लिए उत्साह जगाएगी। आर्थिक लाभ प्रदान करेगी। हालांकि, भाई-बहन और मित्रों के साथ संबंधों में सावधानी रखें। इस समय छोटी यात्राओं से लाभ होगा। सप्ताह के प्रथम दो दिन आपके मन के अंदर बहुत-सी उलझन उत्पन्न होगी, जिससे महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें।
धनु (Sagittarius): मानसिक चिंता के साथ सप्ताह की शुरुआत होगी। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे थोड़ी उमंग की भावना के साथ मन विपरीत लिंग वाले व्यक्ति के प्रति आकर्षण से ललचाएगा। मन में प्रेम के अंकुर फूटेंगे। थोड़े सोचविचार व संभालकर इस विषय में आगे बढ़ें। मिश्रित रूप से भाग्यशाली समय होगा। बहुत अधिक काम और नौकरी व व्यवसाय में व्यस्तता के बीच आराम करने की इच्छा होगी। परंतु आराम करने के लिए समय कम पड़ेगा। नए व्यवसाय शुरू करने और पुराने व्यवसाय में वृद्धि करने की दृष्टि से यह समय अच्छा कहा जा सकता है।
मकर (Capricorn): 15 तारीख को चंद्र कर्क में से सिंह राशि में परिवर्तन करेगा। इस समय के दौरान आप जलाशय से दूर रहें। 15, 16 तारीख के दौरान मानसिक चिंता, कफ, सर्दी, खांसी में वृद्धि देखने को मिलेगी। घर के सदस्यों के साथ अथवा मित्रों के साथ व्यवहार में झगड़ा अथवा प्रेम कम होगा। छोटे भाई-बहन के साथ अनबन रहने की संभावना रहेगी। इस समय नौकरीपेशा वर्ग विशेष सावधान रहे। यह सप्ताह नौकरीपेशा वर्ग के लिए चिंता वाला साबित हो सकता है।
कुंभ (Aquarius): इस सप्ताह सूर्य राशि परिवर्तन करके मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं जो आपकी राशि से बारहवें स्थान में है। मानसिक परिताप रहेगा तथा आंखों से संबंधित बीमारी हो सकती है, पिता की बीमारी पर खर्च होगा, सरकारी कामकाज में अवरोध आएंगे। कोर्ट - कचहरी तथा मानहानि के प्रसंग बनेंगे, जेल योग भी होगा। नया घर लेने, जमीन तथा वाहन का योग बन सकता है। धार्मिक काम होंगे, मानसिक स्थिति में सुधार होगा। तारीख 15, 16 के दौरान आपकी राशि से सातवें चंद्र होने से आपको धनलाभ कराएगा, इस दिन के दौरान बिजनस के काम से बाहर जाना होगा और यह यात्रा आपके लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायी रहेगी।
मीन (Pisces): इस सप्ताह सूर्य के मकर राशि के अंतर्गत लाभ स्थान में होने से जातकों को प्रत्येक प्रकार के लाभ, धन और उत्तम भोजन की प्राप्ति हो रही है। नयी पदवी और बुजुर्गों की कृपा और आर्शीवाद मिल रहा है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपके आध्यात्मिक और मांगलिक कार्य होंगे। स्वभाव में सात्विकता रहेगी। सरकार की तरफ से लाभ नौकरी में पदोन्नति और पिता की तरफ से लाभ मिलेगा। तारीख 15 - 16 लाभदायी सिद्ध होगी। यश, कीर्ति और आनंद की प्राप्ति होगी। महिलाओं के साथ समय बिताने के मौके आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें