शनिवार, 14 जनवरी 2017

LIVE शो के दौरान स्वामी ओम पर बरसे लात-घूंसे, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' से बाहर निकाले गए विवादित बाबा स्वामी ओम एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार लाईव शो के दौरान उनके साथ हाथापाई हुई है। जानकारी मुताबिक एक टीवी चैनल शो में स्वामी ओम दर्शकों के बीच बैठी एक महिला के साथ बहस में उलझ गए। 

बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला ने स्वामी ओम को पीटने का इशारा किया जिसके बाद शो में से आए एक अन्य मेहमान महिला की तरफ भागे आए। इस दौरान एंकर बार-बार कह रही थीं कि ओम जी बदजुबानी मत कीजिए। यह सब हो ही रहा था कि शो में आए मेहमान आपस में हाथापाई करने लग गए। स्वामी ओम भी अपने सीट पर से उठे और अन्य मेहमानों के साथ हाथपाई करने लग गए। जिसके बाद शो के एंकर ने बीच बचाव किया। इस झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें