बुधवार, 11 जनवरी 2017

यूपी में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं अर्जुन रामपाल

नई दिल्ली: मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया कमी कदम रखने वाले अर्जुन रामपाल अब राजनीति में भी अपने पैर जमा सकते है. अर्जुन आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचे थे.
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टियों को मजबूत करने में लगे हैं. ऐसी सम्भावना है की अभिनेता अर्जुन रामपाल और जैकी श्रॉफ बीजेपी शामिल हो सकते है इन दोनों ने आज दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात की. ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों यूपी में बीजेपी के लिए प्रचार कर सकते हैं.
बीजेपी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा,’मैं राजनेता नहीं हूं, न ही यहां राजनीति के लिए आया हूं. मैं यहां सिर्फ यह देखने के लिए आया हूं कि मैं कैसे अपना समर्थन बीजेपी को दे सकता हूं.’ कुछ दिन पहले ही म्यूजिक डायरेक्टर साजिद-वाजिद ने भी बीजेपी का दामन साधा था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें