मंगलवार, 10 जनवरी 2017

बच्चों ने किया प्रिंसिपल का 'स्टिंग', छात्रा से अश्लील हरकत का वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में निजी आवासीय विद्यालय का प्राचार्य मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए कैमरे में कैद हुआ है. विद्यालय के मासूम छात्रों ने ही स्टिंग ऑपरेशन कर प्राचार्य की करतूत को सामने लाया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के हरपालपुर में एक निजी आवासीय विद्यायल के प्राचार्य श्यामाकांत शर्मा का मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुराना है. प्राचार्य की करतूत से परेशान होकर विद्यालय के मासूम बच्चों ने ही उनकी शर्मनाक हरकतों को कैमरे में कैद कर लिया.
वीडियो सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन हरकत में आया है. प्रबंधन की तरफ से पुलिस थाने जाकर आरोपी प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. वहीं, पुलिस केस दर्ज होने की भनक लगने के बाद प्राचार्य फरार हो गया है.
एएसपी बीकेएस परिहार, ने बताया कि आरोपी प्राचार्य के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें