मंगलवार, 5 जुलाई 2016

शादी करने के लिए यहाँ पीना पड़ता है 'सूअर का खून'

हमारे देश में बच्चे के जन्म लेने से लेकर उसकी शादी होने तक सभी जाति समुदायों के अपने कई रिवाज़ होते है. लेकिन इनमे कुछ समुदाय ऐसे भी होते है जिनके रिवाज़ कुछ अलग या कहा जाए तो हटकर होते है. आज हम एक ऐसी ही जाति के बारे में बात कर रहे है जहाँ शादी करने के लिए लड़के को पहले खून पीना पड़ता है. चौंकिए मत, यह बिलकुल सच है और एक रिवाज़ की तरह इसका पालन भी किया जाता है.

बता दे मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ के आदिवासी इलाके में रहने वाली एक ऐसी ही एक आदिवासी जनजाति में यह रिवाज़ है. जहां शादी करने से पहले जानवर का खून पीना पड़ता है. इस जनजाति का नाम गौंड है और इस जनजाति के लोग आज भी पुराने नियम कायदे का पालन रस्मो रिवाज़ के साथ करते है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें