बुधवार, 27 जुलाई 2016

पानी से जलता है इस मंदिर में दीपक

भारत अपने कई सारे चमत्कारों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। खासतौर से भारतीय मंदिरों के गर्भ में कई सारे रहस्य और चमत्कार छुपे हुए हैं। ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश के शाजापुर में स्थित कालीसिंध नदी तट पर बना हुआ है। इस मंदिर में लोग घी और तेल का दीया नहीं बल्कि पानी का दिया जलाया जाता है। मध्य प्रदेश का यह मंदिर गडिय़ाघाट वाली माता के मंदिर के नाम से जाना जाता हैं।

पिछले 5 सालों से इस मंदिर में अखंड जोत जल रही है। परन्तु चौकाने वाली बात यह है कि लोग यहां घी या तेल से नहीं बल्कि कालीसिंध नदी के जल से दीपक जलाते हैं।कहा जाता है कि दीपक में कालीसिंध नदी का पानी डालने के बाद वह चिपचिपा तरल पदार्थ बन जाता है, जिससे दीया जलने लगता है। मंदिर में पानी से दीपक जलने की घटना किसी चमत्कार से कम नही हैं। किन्तु ये कोई नहीं जानता कि कैसे और कब से इस मंदिर में पानी से दीया जल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें