रविवार, 10 जुलाई 2016

शादी में आ रही बाधाओं को दूर करेगें ये पांच उपाय

यदि आपके घर में किसी व्यक्ति की या आपकी स्वंय की शादी की बात नहीं बन पा रही है। या किन्ही कारणों से शादी तय होते होते रह जाती है। तो आपकों अपनी शादी के योग बनाने के लिए ये पांच आसान से तरीके कर सकते है। इन पांच तरीकों में से किसी भी एक तरीके को आप अजमा सकते हो।

1- पत्नीं मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्। तारिणीं दुर्गसंसारसागरस्य कुलोद्भवाम्।।  इस मंत्र के नियमित जाप करनें से विवाह में आने वाली हर बाधा दूर होती है। साथ ही सुंदर और सुयोग्य जीवन साथी भी मिलते है।

2- अगर आपके किसी रिश्तेदार या किसी दोस्त की शादी हो रही है तो, उसका पहना हुआ सेहरा अपने सिर पर रख लें। मान्यता है कि इससे विवाह के योग जल्दी बनते हैं।

3- सावन का महीना आने वाला है। इस महीने में सोमवार या गुरूवार के दिन अनार की कलम से बेल के पत्ते पर ओम नमः शिवाय लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। और एक माला ओम नमः शिवाय मंत्र का जप करें। इसके साथ ही 21 सोमवार या गुरूवार को ऐसा करने से विवाह के योग बन जाते हैं।

4- गुरूवार के दिन व्रत रखें। पीले रंग का वस्त्र धारण करें। केले के पेड़ की जड़ को पीले कपड़े में लपेट कर बाजू में बांध लें।

5- हर दिन पार्वती चालीसा का पाठ करें और सोमवार के दिन भगवान शिव का दूध से अभिषेक करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें