मंगलवार, 19 जुलाई 2016

दिग्गज गायिका मुबारक बेगम का निधन

मुंबई। बॉलीवुड की दिग्गज पार्श्वगायिका और गजल सम्राज्ञी मुबारक बेगम शेख का सोमवार देर रात अपने घर पर निधन हो गया। उनके परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं। वह 80 वर्ष की थीं। उनका अंतिम संस्कार आज सुबह मुंबई के ओशिवारा मुस्लिम कब्रिस्तान में लगभग 11 बजे किया जाएगा।  उनकी बहू जरीना शेख ने कहा, "उन्होंने सोमवार रात जोगेश्वरी स्थित अपने निवास स्थान पर रात लगभग 10 बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं।"

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें