बॉलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ की मांग में सिंदूर। जी हां कैटरीना ने अपनी मांग में सिंदुर लगाए देखा गया है। घबराए नहीं, यह किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हम आपको बता दें कि ये सिंदूर रियल नहीं है।
ये सिंदूर कैटरीना ने अपनी फिल्म बार बार देखो के गाने काला चश्मा में लगाया है। इस गाने का फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले ही जारी हुआ था। इस गाने में कटरीना के साथ सिध्दार्थ मल्होत्रा भी हैं। कटरीना इस पूरे गाने में सिंदूर लगाए हुए नजर आएंगी।
‘काला चश्मा’ इस सीजन का हॉट सॉन्ग साबित हो सकता है। ना केवल इसमें कटरीना और सिद्धार्थ की हॉट जोड़ी नजर आएगी बल्कि यह गाना सबके चहेते बादशाह ने गाया है। ऐसा भी हो सकता है कि यह गाना आपको कैटरीना की ‘चिकनी चमेली’ की याद दिला दे। बता दें कि यह फिल्म 27 दिसबंर को रिलीज होने वाली है।
बुधवार, 27 जुलाई 2016
ये कैटरीना की मांग में किसके नाम का सिंदूर..
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें