शुक्रवार, 15 जुलाई 2016

भारत दौरे पर पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगी इंग्लिश टीम

बीसीसीआई ने इंग्लैंड के भारत दौरे का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. इंग्लैंड यहां पांच टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेगा. इंग्लिश टीम दौरे की शुरुआत नवंबर में राजकोट टेस्ट के साथ करेगी जबकि 01 फरवरी को बंगलुरु में तीसरे टी20 मैच के साथ ही इंग्लैंड का भारत दौरा खत्म होगा.

 

































टेस्ट मैच का कार्यक्रमतारीखआयोजन स्थल
पहला टेस्ट09-13 नवंबर, 2016राजकोट
दूसरा टेस्ट17-21 नवंबर, 2016विज़ाग
तीसरा टेस्ट26-30 नवंबर, 2016मोहाली
चौथा टेस्ट08-12 दिसंबर, 2016मुंबई
चौथा टेस्ट16-20 दिसंबर, 2016चेन्नई

 























वनडे कार्यक्रमतारीखआयोजन स्थल
पहला वनडे15 जनवरी 2017पुणे
दूसरा वनडे19 जनवरी 2017कटक
तीसरा वनडे22 जनवरी 2017कोलकाता

 























टी20 कार्यक्रमतारीखआयोजन स्थल
पहला टी2026 जनवरी 2017कानपुर
दूसरा टी2029 जनवरी 2017नागपुर
तीसरा टी2001 फरवरी 2017बंगलुरु

 

इंग्लैंड की टीम तीन साल के बाद भारत दौरे पर आ रही है. इससे पहले 2012-13 में इंग्लिश टीम ने भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी. इंग्लैंड ने उस सीरीज को तब 2-1 से जीता था. इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने तब भारत दौरे पर तीन शतक जड़े और अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें