धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' देखने के लिए सिनेमा हॉल का पूरा शो बुक करा दिया।
शंकर मुसाफिर ने अपनी पत्नी गीतांजलि के लिए गुरकुल मॉल में इस फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले पूरा शो बुक करा लिया। गीतांजलि सलमान खान की प्रशंसक है।
मॉल के प्रबंध निदेशक अमित ठाकुर ने कहा, '' हमने सोचा कि मुसाफिर 120 लोगों को लेकर आएंगे। लेकिन हम यह देखकर चकित रह गए कि वह केवल अपनी पत्नी को लेकर आए।
गुरुवार, 7 जुलाई 2016
OMG! पत्नी को खुश करने के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कराया
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें