हांगकांग में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवजात बच्ची के जन्म के कुछ समय बाद उसके पेट में जुड़वा बच्चों के पलने का खुलासा हुआ है। दरअसल, जन्म के बाद डॉक्टरों को बच्ची का पेट कुछ असामान्य सा लगा। बच्ची का वजन 4 किलो था। पहले तो डॉक्टरों को लगा कि शायद बच्ची के पेट में ट्यूमर है।
लेकिन जांच करने पर जिस बात का खुलासा हुआ वह बेहद ही हैरान कर देने वाला था। जांच से पता चला कि बच्ची के गर्भ में 8-10 हफ्ते के 2 बच्चे पल रहे हैं। इनका विकास भी किसी सामान्य भ्रूण की तरह ही हो रहा था। जांच में पता चला कि दोनों भ्रूण के दिमाग, हड्डियां और हाथ पांव विकसित हो रहे थे। इस कंडिशन को फेट्स (भ्रूण) इन फेटू कहा जाता है। ये एक ऐसी जटिल स्थिति है जिसका शिकार जन्म लेने वाले 50 लाख बच्चों में से कोई एक बच्चा होता है।
फेटस (भ्रूण) इन फेटू की यह स्थिति गर्भधारण करने के शुरूआती दौर में आती है। जब विकसित होते दो भ्रूण में से एक भ्रूण गर्भनाल से होता हुआ दूसरे भ्रूण में प्रवेश कर जाता है और एक भ्रूण दूसरे भ्रूण में परजीवी के रूप में पलता रहता है।
मंगलवार, 26 जुलाई 2016
नवजात बच्ची के पेट में दो बच्चे...
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें