शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

सचिन तेंदुलकर अब इस गेम में मचाएंगे धमाल







पुणे। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आपने क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए देखा हो गा लेकिन अब एक नए तरह के गेम में हाथ आजमाने जा रहे हैं। दरअसल, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अब डिजिटल गेम की दुनिया में प्रवेश करने जा रहे है।
वे अपने आधिकारिक गेम 'सचिन सागा' के जरिए डिजिटल गेमिंग की ‍दुनिया में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस बाबत पुणे स्थित जेटसिंथेसिस प्रायवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष राजन नवानी ने इसकी घोषणा की।

मोबाइल को लेकर लोगों के नजरिए को बदलने के लिए जेटसिंथेसिस की गेमिंग शाखा प्लेजोन टेक्नॉलाजी प्रालि इस महान क्रिकेटर के नाम से यह रोमांचक गेम तैयार कर रहा है। सचिन तेंडुलकर ने कहा, मेरा पहला डिजिटल गेम तैयार किया जा रहा है जो बहुत रोमांचक है। मैं कई क्षेत्रों में जुड़ा हूं, लेकिन यह एक अलग ही तरह का अनुभव है।







कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें