मार्सिले: फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एंटोनी ग्रीजमैन के 2 गोलों की बदौलत मेजबान फ्रांस ने यूरो कप फुटबाल टूर्नामैंट-2016 के दूसरे सैमीफाइनल में विश्व चैम्पियन जर्मनी को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली जहां उसका सामना पुर्तगाल से होगा जिसने पहले सैमीफाइनल में वेल्स को 2-0 से हराया था। दोनों टीमों के मध्य पहले हॉफ में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दोनों को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन गोल में तबदील नहीं कर पाए।
45 मिटन के बाद स्टापेज टाइम में फ्रांस को मिले कार्नर पर जर्मनी के कप्तान बस्टियन श्वेनस्टीगर पैनल्टी एरिया में हैंड फाऊल कर बैठे। फ्रांस के लिए ग्रीजमैन ने इस मौके को भुनाते हुए 45+2वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। दूसरे हॉफ में जर्मनी ने वापसी के प्रयास किए लेकिन गोल नहीं कर सकी। फ्रांस की जीत के हीरो ग्रीजमैन में 72वें मिनट में अपना दूसरा गोल कर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। ग्रीजमैन का यूरो कप में 6वां गोल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें