कुत्ते अपने मालिक के प्रति बेहद वफादार जानवर होते है। इस बात को साबित किया है उड़ीसा के गजापति जिले के एक कुत्ते ने। इस कुत्ते ने अपने मालिक के परिवार वालों को बचाने के लिए खुद की जान दाव पर लगा दी। डॉबरमैन नस्ल के इस कुत्ते ने 8 लोगों की जान बचाने के लिए अकेले 4 कोबरा सांपों से लोहा लिया।
कुत्ते ने 4 पहाड़ी कोबरा सांपो से 4 घंटे तक अकेले लोहा लिया और अंततः सभी को मार दिया। इस दौरान सापों के डंसने के कारण कुत्ते के शरीर में जहर फैल गया और सापों को मारने के कुछ मिनटों बाद ही उसकी भी मौत हो गई। मामला भुदनेश्वर से 400 किमी दूर गजापति जिले के रायगढ़ ब्लॉक का है।
सोमवार रात यहां साबेकपुर गांव में दिबाकर रेता के घर में 4 सांप घुसने की कोशिश कर रहे थे। घर की हिफाजत कर रहे कुत्ते ने उन्हें रोका जिसके बाद उनके बीच भयंकर लड़ाई हुई। दिबाकर कुछ ही महीने पहले डाबरमैन को खरीदकर लाए थे।
शुक्रवार, 15 जुलाई 2016
मालिक को बचाने के लिए कुत्ते ने 4 घंटे तक सांपो से लड़ी जंग
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें