सोमवार, 4 जुलाई 2016
अमावस का शुभ मुहूर्त
हर वस्तु की आभा और उसकी ऊर्जा किसी न किसी ग्रह से ही उत्पन्न होती है। हर वस्तु अपने आप में नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा लिए हुए होती है। जिसके अनुरूप कुछ चीजें ऐसी भी हैं जिनमें शनि की सर्वाधिक ऊर्जा होती है। लाल किताब के अनुसार प्रत्येक दिन का आठवां मुहूर्त अभिजीत कहलाता है और इसका काल 45 मिनट का होता है हालांकि इसकी शुद्ध गणना सूर्योदय और सूर्यास्त के समय पर निर्भर करती है। आज दोपहर 12.18 से दोपहर 1.01 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभ कार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम है।
Labels:
ज्योतिष
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें