शुक्रवार, 8 जुलाई 2016

अपने ही घर में कुत्ता बनकर रहते हैं ये CEO साहब

लंदन

ब्रिटेन के हर्टफोर्डशायर के रहने वाले 32 वर्षीय टॉम एक कंपनी में CEO हैं। लेकिन इन CEO साहब की इस अजब तरह की मानसिकता को जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इनका कंपनी में पद एक तरफ है और घर में रहने का अंदाज दूसरी तरह है। इन्हें अपने ही घर में कुत्ता बनकर रहना पसंद है।

कुत्ता बनकर रहने के लिए टॉम ने बाकायदा कुत्तों जैसे लिबास बनवाये हैं, जिन्हें वे घर आते ही पहन लेते हैं, लेकिन बात सिर्फ कुत्ते का लिबास पहनने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि वे कुत्तों के जैसे घर में घूमते हैं, कुत्तों की तरह ही खाना खाते हैं। उनकी मंगेतर राशेल बकायदा चेन बांधकर उन्हें बाहर घुमाने भी ले जाती है।

टॉम का ये शौक काफी खर्चीला भी है, वह अपने लिए तरह-तरह की कुत्तों की पोशाक के लिए अब तक करीब 4 लाख रुपए खर्च कर चुके है. गौरतलब है कि टॉम एक कंपनी में CEO हैं। उनके इस अजीबोगरीब शौक की वजह से उनकी मंगेतर राशेल वॉटसन पहले एक बार उन्हें छोड़ कर जा चुकी हैं, हालांकि बाद में उन्होंने टॉम के इस शौक को स्वीकार कर लिया और वापस आ गईं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें