दुनिया के सबसे छोटे कपल से। ये हैं पाउलो गैब्रियल डी सिल्वा बैरस और कत्युसिया होशिनो। इस कपल की स्टोरी में इमोशन, लव और ट्रेजेडी सब कुछ है। इनका लव फंडा है, प्यार में मायने नहीं रखता छोटा या बड़ा कद। ये कपल वाकई औरों के लिए मिसाल हैं। इनकी लाइफ में जो ट्रैजेटी है, वह दूसरे कपल्स में होने पर आए दिन झगड़े का सबब बन जाती है, लेकिन इन दोनों के बीच ऐसा नहीं है। जानिए क्या है इस छोटे कद की जोड़ी में ट्रैजेडी और क्या है खासियत...।
पहले कर दिया ब्लॉक, बाद में हुए जिंदगी में शरीक
दोनों एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। दोनों ब्राजील के हैं। बौनेपन के कारण इनकी लंबाई कम है। दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया के जरिए हुई। शुरू में हौशिनो गैब्रियल से इंप्रेस नहीं हुई थीं और उन्होंने कर दिया था गैब्रियल को ब्लॉक। कुछ महीने बाद जब उन्होंने गैब्रियल को अनब्लॉक किया, तो दोनों में प्यार हो गया। दोनों पति-पत्नी के रूप में एक साथ हैं। लगभग 8 साल इनकी शादी को हो चुके हैं।
मंगलवार, 12 जुलाई 2016
दुनिया का सबसे छोटे कद का कपल, चौंकाने वाली है इनकी लव स्टोरी
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें