अभिनेता आमिर खान ने का कहना है कि वह अपनी फिल्म 'दंगल' 60 साल की उम्र में बनाना चाहते थे। इस फिल्म में अभिनेता को 55 वर्षीय व्यक्ति के किरदार में देखा जाएगा।
'दंगल' फिल्म करने के पीछे की कहानी के बारे में आमिर ने बताया, ‘‘मैंने जब यह कहानी पढ़ी, तो यह मुझे काफी पसंद आई। इस कहानी से मैं रोया भी, हंसा भी और इसकी पटकथा काफी प्रेरक थी।’’
आमिर ने कहा कि इस फिल्म में 55 साल के व्यक्ति के किरदार उनकी असल उम्र के काफी करीब था और इसलिए उनके भीतर थोड़ा सा डर भी था।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित फिल्म के बारे में आमिर ने कहा कि वह 60 साल के होने के बाद यह फिल्म करना चाहते थे।
आमिर ने कहा, ‘‘मेरे अंदर डर था, क्योंकि आज भी में युवा किरदार निभाता हूं और इसलिए 55 साल के व्यक्ति का किरदार मिलने से डरा हुआ था।’’
अभिनेता ने फिल्म के अन्य सदस्यों के साथ सोमवार को यहां फिल्म का पोस्टर जारी किया, जिसमें उन्हें उनकी चार बेटियों के साथ बैठे देखा जा रहा है।
मंगलवार, 5 जुलाई 2016
60 की उम्र में 'दंगल' करना चाहते थे आमिर
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें