गुरुवार, 8 सितंबर 2016

रिलीज से पहले, रजनीकांत ने देखी मोहन लाल की ‘ओप्पम’

चेन्नई। मशहूर अभिनेता रजनीकांत ने मोहनलाल की हालिया अपराध पर आधारित मलयाली फिल्म ‘ओप्पम’ को अपने आवास पर एक विशेष स्क्रीनिंग में देखा।

जानकारी के अनुसार, ‘रजनी सर ‘ओप्पम’ की रिलीज का उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे। फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग पिछली रात (बुधवार) आयोजित की गई। उन्होंने फिल्म देखने का पूरा आनंद लिया।’

प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित यह फिल्म दुनिया भर में 8 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में मोहनलाल एक अंधे शख्स की भूमिका में हैं, जो गलत तरीके से हत्या के मामले में संदिग्ध बन जाता है।

फिल्म में विमला रमन, समुतिराकानी, अनुश्री भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण आशीर्वाद सिनेमाज ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें