गुरुवार, 15 सितंबर 2016

दूसरी बार लीड रोल की राह देखा रही हैं फिल्मकार फराह खान

नई दिल्ली। बॉलीवुड की नृत्य निर्देशिक-फिल्मकार फराह खान दूसरी बार कैमरे के सामने आने के लिए बेताब हैं। मगर, उनको अभी तक ऐसा कोई किरदार ऑफर नहीं हुआ, जो उनके हिसाब से ठीक हो। हालांकि, प्रभुदेवा, सोनू सूद अभिनीत फिल्‍म तुतक तुतक तूतियां में कैमियो करते हुए नजर आएंगी।

गौरतलब है कि फराह खान ने 2012 में फिल्म ‘शीरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ से मुख्य भूमिका में फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था। इसमें उनके साथ अभिनेता बोमन ईरानी थे।

फराह खान ने मुंबई से टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया, ‘ईमानदारी से कहूं को यह प्रक्रिया बहुत परेशान करने वाली रही। फिर, मुझे अभी तक किसी दमकार किरदार का प्रस्ताव भी नहीं मिला है। हालांकि, कुछ लोग जब मुझे किसी प्रोग्राम में बोमन ईरानी के साथ देखते हैं तो फिल्‍म के सीक्‍वल के बारे में सवाल जरूर करते हैं। जबकि फिल्‍म का अगला भाग बनाना हमारे पर नहीं बल्‍कि निर्माता पर निर्भर करता है।’

ऐसा नहीं कि एक फिल्‍म करने के बाद दूसरी फिल्‍म करने के लिए सिर्फ फराह खान के पास कोई नहीं आया। बल्‍कि करन जौहर के साथ भी ऐसा हो चुका है। बॉम्बे वेलवेट से करन जौहर ने निर्देशन, निर्माता गिरी से आगे निकलते हुए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जो पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ। और आज तक उनको कोई फिल्‍म ऑफर नहीं हुई

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें