शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

‘मोटू-पतलू’ का संगीत तैयार कर खुश हैं विशाल भारद्वाज

मुंबई। प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक व संगीतकार विशाल भारद्वाज बच्चों के लिए बनी एनिमेशन फिल्म ‘मोटू-पतलू : किंग ऑफ किंग्स’ के शीर्षक गीत के लिए संगीत की रचना कर खुश हैं।

विशाल भारद्वाज ने अपने बयान में कहा, “मोटू-पतलू : किंग ऑफ किंग्स के लिए संगीत तैयार करने में मुझे आनंद आया। यह गीत बाल संगीत शैली की असीम क्षमता को ध्यान में रखकर बनाया गया है।”

विशाल ने आगे कहा कि बच्चों की पसंद को देखते हुए गीत के बोल और संगीत की रचना की गई है। इस गीत को उन्होंने बचपन की मासूमियत और दुनिया की आश्चर्यजनक चीजों का जश्न मनाने वाला बताया।

बच्चों द्वारा एक ही प्रयास में गीत रिकॉर्ड कर देने से विशाल भारद्वाज काफी प्रभावित हुए और उन्होंने बच्चों को समोसा पार्टी भी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें