सोमवार, 12 सितंबर 2016
बिजली कटौती के खिलाफ कटंगी बंद
बालाघाट। कटंगी विधानसभा क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती के खिलाफ किसानों के बुलाये गये बंद के चलते आज कटंगी पूरा बंद है। कांग्रेस ने किसानों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है। कटंगी बंद के बुलाये गये आव्हान पर आज सुबह से ही कटंगी में आंदोलनकारियों ने शहर में घूमकर व्यापारियों से सहयोग मांगा और व्यापारियों ने भी स्वस्फूर्त होकर बंद में अपना सहयोग दिया। हालाँकि स्थानीय प्रशासन और पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
Labels:
हमारा बालाघाट
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
[…] का काम छोड़कर सड़कों पर आकर खैरलांजी बंद तथा धरना के रूप में अपना विरोध […]
जवाब देंहटाएं