बुधवार, 21 सितंबर 2016

जानिए बेबो से किसने कहा, 'हैप्पी बर्थडे करीना आंटी'

बॉलीवुड की बेबो और सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर बुधवार को 36 साल की हो गईं. लेकिन बेबो को इस जन्मदिन पर बॉलीवुड की एक कलाकार ने सोशल मीडिया पर 'आंटी' कहते हुए शुभकामनाएं दीं जिसकी हर ओर चर्चा हो रही है.

करीना कपूर खान का 21 सितंबर को जन्मदिन होता है. इस बार उनके जन्मदिन पर भी उन्हें हर ओर से ढेरों बधाइयां मिलीं और करीना ने उनका शुक्रिया भी अदा किया. लेकिन करीना कपूर और सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में उनके साथ नजर आने वाली बाल कलाकार हर्षाली मल्होत्रा की शुभकामनाएं शायद बॉलीवुड में सबसे अलग और चौंकानें वाली नजर आएं.

बजरंगी भाईजान की मुन्नी की तरफ से इंस्टाग्राम-ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इसमे करीना कपूर और हर्षाली मल्होत्रा साथ में खड़े हुए हैं और तस्वीर के ऊपर लिखा हुआ है, "हैप्पी बर्थडे करीना आंटी."

वहीं, कथितरूप से करीना कपूर अपने बांद्रा के घर में परिवार और नजदीकी दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मना रही हैं. इनमें रणधीर कपूर, बबीता, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर भी शामिल हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें