मुंबई। अभिनेता शाह रुख खान फिल्मकार इम्तियाज अली और आनंद एल राय के साथ काम कर रहे हैं। एक फिल्म की शूटिंग एमस्टर्डम में चल रही है, जिसमें अनुष्का शर्मा शाह रुख खान के साथ नजर आ रही हैं।
इम्तियाज अली निर्देशित फिल्म की शूटिंग के दौरान जो क्लैपबोर्ड इस्तेमाल किया जा रहा है, उस पर द रिंग लिखा हुआ है। मगर, फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने ‘द रिंग’ को शीर्षक अस्थाई करार दे दिया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के साथ लिखा, ‘फिल्म की टीम के साथ एमस्टर्डम में, ‘द रिंग’ केवल कामचलाऊ शीर्षक है।’ इससे पहले फिल्म की शूटिंग प्राग में चल रही थी।
गौरतलब है कि शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले वे ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा आनंद एल राय की फिल्म का नाम बंधुआ सामने आया था। मगर, आनंद एल राय ने ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि उनकी फिलम का नाम अभी तय नहीं हुआ है। -आईएएनएस
रविवार, 11 सितंबर 2016
शाह रुख खान की दोनों फिल्मों के नामों पर सस्पेंस कायम
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें