नईदिल्ली। पाकिस्तान के लीडिंग सिंगर आतिफ असलम का गुड़गांव में होने वाला कॉन्सर्ट को रद्द कर दिया गया है। आतिफ असलम का कॉन्सर्ट गुड़गांव में 15 अक्टूबर को होने वाला था। कोनसेप्ट एंटरटेनमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इस कार्यक्रम को भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।
गुड़गांव जिला प्रशासन ने बुधवार को पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के कॉन्सर्ट के आयोजकों को सुझाव दिया कि वो सैन्य बलों और सीमा पर तैनात जवानों की भावनाओं को ध्यान में रखता हुए कार्यक्रम टाल दें।
इंडियन एक्प्रेस की खबर के अनुसार, डिप्टी कमिश्नर से कहा कि, 'अगर कार्यक्रम होता है तो इसकी वजह से कोई भी घटना घट सकती है।' संगठन ने डिप्टी कमिश्नर को एक पत्र भी सौंपा जिसमें लिखा गया है कि अगर कार्यक्रम होता है और कोई घटना घटती है तो इसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।
डिप्टी कमिश्नर सत्यप्रकाश ने कहा कि, 'हमने सैनिकों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए आयोजकों को केवल सुझाव भेजा है कि वो कार्यक्रम टाल सकते हैं। कार्यक्रम होता है तो सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हो सकता है या जूता फेंकने जैसी घटना हो सकती है।
वहीं अमानत के शो को रोकने की भी मांग की गई है। विश्व हिन्दू परिषद ने बंगलुरु पुलिस को पत्र लिखकर 30 सितंबर को होने वाले पाकिस्तानी सिंगर के शो को रद्द करने की मांग की है। पत्र में लिखा गया है, '18 सितंबर को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमारे सैनिकों पर हमला किया, हम पाकिस्तान को आतंकी राज्य घोषित करते हैं और इस कारण यदि हमारे देश में कोई पाकिस्तानी कलाकार अपना परफॉर्मेंस देता है तो हमारे शहीद जवानों और उनके परिवार वालों का अपमान होगा। हम मांग करते हैं कि इस पाक के गायक शफाकत अमानत अली के शो को रद कराया जाए।
गुरुवार, 29 सितंबर 2016
पाकिस्तान के सिंगर आतिफ असलम का कॉन्सर्ट रद्द
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें