शुक्रवार, 16 सितंबर 2016

ऐसा नोट जिसका कटना फटना तो दूर, गलना भी असंभव

 

हमारी सबसे बड़ी परेशानी होती है नोटों का सुरक्षित रखना. हालाकिं हम अपने पर्स में तो इन्हें सुरक्षित रखते हैं लेकिन फिर भी जल्दबाजी में हम कई बार नोट जेब में या पर्स में ऐसे रख लेते हैं कि कुछ समय में वो नोट सिर्फ एक कागज़ का टुकड़ा रह जाता है. या बारिश में भीग जाने पर नोट ख़राब हो जाते हैं, कट फट जाते हैं. हमारी परेशानी तब और भी बढ़ जाती है जब नोट बड़ा हो, यानि 100 या 500 या 1000 का।

अब ऐसे में आपने कभी सोचा है कि अगर नोट को ऐसा बना दिया जाये जो न तो कटे, न फटे, न गले और न ही कभी भीगे तो कैसा रहे? आपको चोकने की ज्यादा जरूरत नहीं है,  इंग्लैंड में कुछ ऐसा ही हुआ है. वह ऐसा नोट जारी किया गया है जो पानी में भीगने पर भी फटेगा नहीं, और न ही वह खराब होगा।

प्लास्टिक का ऐसा ही नोट बैंक ऑफ इंग्लैंड ने जारी किया है जो 5 पाउंड का नोट है। बैंक ने ये दावा किया है कि प्लास्टिक के इन नोटों को फाड़ना तो बेहद मुश्किल है ही लेकिन इसे वॉशिंग मशीन में धोने पर भी धुलाई इसका कुछ बिगाड़ नहीं सकती।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें