गुरुवार, 22 सितंबर 2016

‘ऐ दिल है मुश्किल’ का नया पोस्टर रिलीज, कल जारी होगा ट्रेलर

23 सितंबर को रिलीज होगा ट्रेलर

इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसके बाद से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा है. आज रिलीज किए गए पोस्टर में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय और अनुष्का शर्मा दिखाई दे रहे हैं. इसमें एक तरफ रणबीर अनुष्का के साथ हैं तो दूसरी तरफ वह ऐश के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में ट्रेलर की रिलीज डेट 23 सितंबर लिखी है. यानि ट्रेलर को कल रिलीज किया जाएगा.

चर्चा में हैं रणबीर-ऐश की हॉट केमिस्ट्री

बता दें फिल्म का निर्देशन करण ने किया है. इसके दो गाने रिलीज किए जा चुके हैं जिन्हें दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इन दिनों रणबीर और ऐश्वर्या की हॉट केमिस्ट्री बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में फवाद खान भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे. यह 28 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें