हाल में ही जर्मनी में पैदा हुई एमीलिया को दुनिया की सबसे छोटी बच्ची बताया गया है। जन्म के समय इस बच्ची का वजन सिर्फ 227 ग्राम था और लंबाई सिर्फ 8.6 इंच। ये बच्ची किसी शिमला मिर्च से भी छोटी है।
जर्मनी के विट्टन में महज 25 सप्ताह में जन्मी इस बच्ची का नाम एमीलिया ग्रैबरजिक है, जन्म के 9 महीने बाद एमिलिया के बॉडी पार्ट्स काफी हद तक सामान्य बच्चों की तरह बढ़ने लगे हैं।
डॉक्टर्स भी एमीलिया में हो रहे सुधार की वजह से उसे ‘लिटिल फाइटर’ नाम से बुलाते हैं।
जन्म के समय एमीलिया सिर्फ 227 ग्राम की थी, वहीं 9 महीने बाद इसका वजन 3 किलो से ज्यादा बढ़ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो एमीलिया इतने कम वजन के बावजूद जिंदा बच जाने वाली पहली बेबी बन गई है ।
इससे पहले का रिकॉर्ड शिकागो की रहने वाली एक लड़की के नाम था, जिसका वजन 243 ग्राम था। हालांकि ऐसे बच्चे बेहद ही मुश्किल से जिंदा रह पाते हैं। ऐसे में एमिलिया में आया सुधार किसी चमत्कार से कम नहीं है।
बुधवार, 14 सितंबर 2016
शिमला मिर्च से भी छोटी है ये बच्ची, वजन एक आलू जितना
Labels:
जरा हटके
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें