गुरुवार, 15 सितंबर 2016

क्‍या ‘आप से मौसिकी’ से बड़ा धमाका करेंगे हिमेश रेश्‍मिया?

मुम्‍बई। आपका सरूर एल्‍बम से संगीत जगत में तहलका मचा देने वाले गायक संगीतकार हिमेश रेश्‍मिया अब अपनी दूसरी एल्‍बम आप से मौसिकी लेकर आ रहे हैं।

टी सीरीज और एचआर म्‍यूजिक की सह-निर्मित एल्‍बम आप से मौसिकी का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस तीन मिनट के ट्रेलर में हिमेश रेश्‍मिया की उपलब्‍धियों और वीडियो एल्‍बम के लिए शूट हुए गानों के कुछ दृश्‍यों को शामिल किया गया है।

‘आप से आशिकी, आप से मौसिकी’ टाइटल ट्रैक के शुरूआती बोल शामिल किए गए हैं। संगीत काफी अच्‍छा है। वीडियो में लड़की को दृष्‍टिहीन दिखाया गया है। गाना गाते हुए हिमेश रेश्‍मिया की आंखों में आंसू झलकाते हुए दिखाए गए हैं।

टीसीरीज ने एल्‍बम प्रोमोशन के लिए बेहतरीन और नायाब तरीका निकाला है। गुलशन कुमार पेश करते हैं की जगह अब भूषण कुमार पेश करते हैं, नया ब्रांड नाम सक्रिय हो चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें