सोमवार, 12 सितंबर 2016
लांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम देवलगाँव में बाढ की स्थिति
बालाघाट- लांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम देवलगाँव में बाढ की स्थित निर्मित हो गई है वहीँ सीइओ जनपद पंचायत, थाना प्रभारी लांजी एवं डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट होमगार्ड बालाघाट के जवानों के साथ निरीक्षण कर रहें हैं। जहाँ एक ओर अस्थायी केम्प स्कूल में लगाने सचिव सरपंच को निर्देशत किया गया साथ ही स्वसहायता समूह को भोजन तैयार करने को कहा गया है।
Labels:
हमारा बालाघाट
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें