मुम्बई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लगाते हुए कहा, ‘मैं फिल्म को लेकर उत्साहित हूं, और हम अगले महीने से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।’
करीना कपूर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं इस फिल्म में गर्भवती महिला का किरदार नहीं निभा रही हूं। दरअसल, यह फिल्म चार लड़कियों की कहानी पर आधारित है, महिलाओं की कहानी पर नहीं। फिल्म चार बहनों की नहीं बल्कि चार सहेलियों की कहानी है।’
उड़ता पंजाब अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा, ‘फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि यह कहानी पूरी तरह फ्रेश है। इसमें नयापन है। हम फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू करने जा रहे हैं। फिर ब्रेक लेंगे और मार्च में फिल्म की शूटिंग को दुबारा शुरू किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग दिल्ली, ग्रीक और अन्य स्थानों पर की जाएगी।’
इस फिल्म का निर्माण रिया कपूर कर रही हैं, जो अनिल कपूर की बेटी हैं। पहले इस फिल्म को बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया जा रहा था। मगर, बाद में एकता कपूर के पीछे हटने का समाचार सामने आया और अनिल कपूर इसके लिए बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ बातचीत कर रहे हैं। इसमें करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
मंगलवार, 20 सितंबर 2016
फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें