शनिवार, 17 सितंबर 2016

ऑस्‍कर लाइब्रेरी में पहुंची ‘सनराइज’ और ‘पार्चेड’ की पटकथा

नई दिल्ली। आदिल हुसैन अभिनीत फिल्मों- ‘सनराइज’ और ‘पार्चेड’ की पटकथा को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंट साइंसेज की लाइब्रेरी में संग्रहित किया गया है।

दिल्ली के रहने वाले अभिनेता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘दो फिल्मों जिनका मैं हिस्सा रहा हूं, ‘सनराइज’ और ‘पार्चेड’ की पटकथा को ऑस्कर लाइब्रेरी में संग्रहित किया गया है।’

इतना ही नहीं अभिनेता आदिल हुसैन ने मार्गरेट हैरिक लाइब्रेरी ऑफ द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज से प्राप्त पत्र को भी साझा किया।

मार्गरेट हैरी लाइब्रेरी कला अनुसंधान व मोशन पिक्चर के इतिहास और उसकी कला तथा उद्योग के रूप में विकास के प्रति समर्पित है।

साल 1928 में स्थापित यह लाइब्रेरी अब बेवर्ली हिल्स में है। इसका इस्तेमाल सालभर विद्यार्थियों, विद्वानों, इतिहासकारों और फिल्म उद्योग से जुड़े पेशेवर लोगों द्वारा किया जाता है।

‘सनराइज’ को पार्थो सेन गुप्ता ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में एक दुखी पिता इंस्पेक्टर जोशी की कहानी को दिखाया गया है, जो अपनी बेटी अरुणा की तलाश में हैं। अरुणा का छह साल की उम्र में अपहरण हो जाता है।

फिल्म ‘पार्चेड’ के निर्माता अजय देवगन का कहना है कि लीना यादव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दहेज प्रथा, शारीरिक हिंसा, जबरन विवाह, दुष्कर्म और महिलाओं के प्रति मानसिक क्रूरता जैसे मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें