मंगलवार, 27 सितंबर 2016

राणा दग्‍गुबाती, तापसी अभिनीत फिल्‍म गाजी अगले साल होगी रिलीज

चेन्नई। अभिनेता राणा दग्गुबाती और अभिनेत्री तापसी पन्नू अभिनीत पनडुब्बी युद्ध आधारित त्रिभाषी फिल्म ‘गाजी’ फरवरी 2017 में दुनिया भर में रिलीज होगी।

फिल्म यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, “निर्माताओं ने 24 फरवरी 2017 की तारीख रिलीज के लिए तय की है। फिल्म एक साथ तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।

फिल्म 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी पनडुब्बी ‘पीएनएस गाजी’ के रहस्यमयी ढंग से डूब जाने की सच्ची घटना पर आधारित है।

राणा नौसेना अधिकारी और तापसी शरणार्थी की भूमिका में हैं। फिल्म के निर्देशक संकल्प हैं। ‘गाजी’ आशिंक रूप से उनकी पुस्तक ‘ब्लू फिश’ पर आधारित है।

पीवीपी सिनेमा ने इस फिल्म का निर्माण किया है और इसकी कहानी भारतीय पनडुब्बी एस-21 के नौसेना अधिकारी और उनकी टीम के 18 दिन पानी के नीचे रहने के बारे में हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें