मुंबई: इन दिनों टी.वी. शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' काफी पॉपुलर हो रहा है। शो की कहानी देवव्रत 'देव' दीक्षित और डॉ. सोनाक्षी बोस के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। देव का किरदार निभाने वाले साहिर शेख को लोग 'महाभारत' में अर्जुन का रोल करते देख चुके हैं। लेकिन सोनाक्षी का रोल कर रहीं एरिका फर्नांडीज पहली बार लीड रोल में दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि वह फिल्मों में इंटीमेट सीन्स तक कर चुकी हैं। एक्टिंग में करियर बनाने से पहले एरिका बतौर मॉडल काम कर रही थीं। उन्होंने साल 2012 में मिस इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया था और टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह फिक्स की थी।
गौरतलब है कि एरिका ने 2013 में तमिल फिल्म से साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी। इसके बाद वह कन्नड़, तमिल और तेलुगु की कुछ और फिल्मों में नजर आई।
सोमवार, 12 सितंबर 2016
Tv की यह एक्ट्रैस कभी करती थी फिल्म में दिया इंटीमेट सीन और अब करती है ये सब...
Labels:
सिनेजगत
पढ़ाई का विषय हमेशा साइंस रहा। बी एससी इलेट्रॉनिक्स से करने के बाद अचानक पत्रकारिता की तरफ रूझान बढ़ा। नतीजतन आज मेरा व्यवसाय और शौक
दोनों यही बन गए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें